Posts

Showing posts with the label devi talab mandir

जालंधर में देखने योग्य स्थान कौन-कौन से हैं

Image
जालंधर में देखने योग्य स्थान कौन-कौन से हैं आप जालंधर आ रहे हैं तो आपको कौन-कौन से स्थान देखने हैं इसके बारे में हम आपको बताएंगे। जालंधर पूरे विश्व में खेलों का सामान बनाने में प्रसिद्ध है। यहां से पूरे विश्व को खेलों का सामान सप्लाई होता है यानि फीफा से लेकर हर विश्व स्तरीय खेल मुकाबले में यहां का फुटबाल व क्रिकेट आदि का सारा सामान प्रयोग होता है। हालांकि चीन ने भी अपना विश्व के बाजार में कब्जा जमाना शुरु कर दिया है लेकिन उसका सामान भारत के मुकाबले हल्का होता है। लेकिन चीन ने जालंधर के खेल वय्वसाय को भारी चोट पहुंचाई है। चीन का सामान सस्ता व इसमें माॢजन ज्यादा होने के कारण आपको हर दुकान में चीन का सामान भरा मिल जाएगा जो एक चिंता का विषय है। चलो हम आपको जालंधर घुमाते हैं। जालंधर में शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर अब पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गया है। यदि आप अन्य सहयोगियों के साथ यहां दर्शन करने के लिए आए हैं तो आप पहले से फोन करके रहने का प्रबंध यहां कर लें। आपको मंदिर में स्थित धर्मशाला में बहुत ही कम रेट पर कमरे मिल जाएंगे। आप 3 दिन तक यहां रह सकते हैं और मंदिर के दर्शन कर स...