Posts

Showing posts with the label muhurat

वैशाख मास अप्रैल मई में विवाह के शुद्ध मुहूत्र्त कब पड़ते हैं

Image
वैशाख मास अप्रैल मई में विवाह के शुद्ध मुहूत्र्त कब पड़ते हैं विवाह जीवन का एक बहुत ही जरूरी अंग है। विवाह के लिए शुद्ध मुहूत्र्त जरूर जान लेना चाहिए। वैशाश मास अप्रैल मई में पडऩे वाले शुभ मुहूत्र्तों के बारे में हम आपको जानकारी देंगे। इस वर्ष अप्रैल मई यानि वैशाख महीने में पडऩे वाले शुद्ध मुहूत्र्तों के बारे में जान लेना चाहिए। हम आपको अपने अगले ब्लॉग में आपको जानकारी देंगे कि शुभ मूहूत्र्तों क्या हैं और इनका वैज्ञानिक महत्तव क्या होता है। यहां समय भारतीय स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार ही जाने। 18 अप्रैल को  24.28 बजे से रात्रि लगन होगा। 19 अप्रैल को 22.51 बजे तक  दिन का लगन होगा।19 अप्रैल को ही 22.51 के बाद रात का लगन होगा। 20 अप्रैल को 21.15 बजे तक दिन का लगन होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को 14.26 से दिन का लगन होगा। इसके बाद 27 अप्रैल को 14.1 बजे तक दिन का लगन होगा। फिर 27 अप्रैल को ही 14.1 से लेकर 19.59 को रात का लगन होगा। 28 अप्रैल को दिन का लगन 13.53 तक होगा। 28 अप्रैल को ही 13.53 के बाद रात का लगन होगा। इस दौरान 16.32 तक वज्र दोश होगा।  29 अप्रैल को 14.7 तक दिन का व ...