Maha Kumbh mela 2025 | अर्धकुम्भी मेला प्रयागराज में इस बार 14 जनवरी 2025 से होगा शुरु
कुंभ मेला 2025: आस्था, संस्कृति और अध्यात्म का महापर्व , Maha Kumbh mela 2025 | अर्धकुम्भी मेला प्रयागराज में इस बार 14 जनवरी 2025 से होगा शुरु कुंभ मेला 2025 भारत की आध्यात्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर का सबसे बड़ा उत्सव होगा। यह महापर्व सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव का अवसर प्रदान करता है, जहां भक्त अपनी आत्मा की शुद्धि और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। कुंभ मेला का महत्व कुंभ मेला का आयोजन हर 12 वर्षों में चार प्रमुख स्थानों पर होता है: 1. प्रयागराज (गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम) 2. हरिद्वार (गंगा नदी) 3. उज्जैन (शिप्रा नदी) 4. नासिक (गोदावरी नदी) 2025 में यह आयोजन प्रयागराज में होगा। पवित्र संगम स्थल पर लाखों श्रद्धालु और संत-समाज एकत्र होंगे, जहां वे स्नान, पूजा-पाठ और दान कर अपने पापों का नाश करेंगे। कुंभ मेला 2025 की थीम और तिथियां कुंभ मेला 2025 का मुख्य आयोजन जनवरी से मार्च के बीच होगा। स्नान के प्रमुख शुभ ...