Posts

Showing posts with the label study australia

आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर जाने वाले छात्र कैसे करें जाने की तैयारी

Image
आस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर जाने वाले छात्र कैसे करें जाने की तैयारी हम जो जानकारी आपको देना चाहते हैं वह विदेश में स्टडी करने जाने वाले हर छात्र के लिए जरूरी है। जब आपका वीजा आ जाता है तो आपको ज्यादा सामान लेकर जाने की जरूरत नहीं है। यहां  से आपको मंहगा सामान लेकर जाने की कोई जरूरत नहीं है। आस्ट्रेलिया जाने से पहले आपको इंटरनैशनल लाइसैंस जरूर यहां सेओके करवा लेना चाहिए क्योंकि इससे आपको वहां का लाइसैंस मिलने में परेशानी नहीं होगी। याद रहे वहां जाकर आपको अपनी पढ़ाई का खर्च भी निकालना होता है और काम भी करना होता है। वहां जाकर जब आप घर ले लेते हैं तो आपको चाहिए कि मिलकर एक घर ले लें जहां से आपका कालेज निकट पड़ता हो। 4 या 5 स्टूडैंट एक साथ रहते हैं तो खर्चा आपस में बंट जाता है। आपको नया सामान लेने की जरूरत नहीं सिर्फ गमट्री वैबसाइट में जाकर सैकेंड सामान जो नया ही होता है सिर्फ 20 प्रतिशत रुपए देकर मिल जाता है। कपड़े, फ्रिज, बैड,लैपटॉप फोन आदि सबकुछ फ्री जैसा मिल जाता है इसलिए नया माल खरीदने की कभी न सोचना, सिर्फ पैसे की बर्बादी ही होगी। वहां जब आप थोड़ा सैट हो जाएं तो अच्छी...