Posts

Showing posts with the label शुद्ध तथा शुभ विवाह मुहूर्त्त mahurat 2020-

शुद्ध तथा शुभ विवाह मुहूर्त्त mahurat 2020-

Image
शुद्ध  तथा शुभ विवाह मुहूर्त्त mahurat  2020- मुहूर्तों का क्या मह्त्व है-  mahurat- विश्व हर घट रही घटना का एक समय है जैसे सूर्य समय पर उगता है, पृथ्वी सूर्य के गिर्द निश्चित परिधि में समय पर घूम रही है और चंद्रमा पृथ्वी के गिर्द  घूम रहा है। इस प्रकार समय के नियमों पर आधारित सारी सृष्टि में सारे काम समय के नियम से बंधे हैं। किसान अपने खेतों में बीज जब बोता है तो वह ठीक उसी समय पर बोता जब उसका मौसम व तिथि होती है। यदि वह उस माह की तिथी में जब बीज खेत में डालना हो, थोड़ा सा भी आगे पीछे हो जाए तो फसल खराब हो सकती है। वह परम्परा से तिथी को सामने रख कर ही बीज खेतों में डालता है। जैसे ही सूर्योदय होता है जो जीव घोंसले से निकल आते हैं और फिर अस्त होने पर निशाचर जीव सर्किय हो जाते हैं। सूरजमुखी का पौधा का फूल सूर्य की तरफ ही रहता है, पौधों में भोजन बनाने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है। सब कुछ समय से बंधा है। मां के पेट में बच्चा 9 मास रहता है पहले आ जाए तो परेशानी बाद में आए तो परेशानी। इसी प्रकार मानव भी चाहता है कि उसका जीवन सुख पूर्वक हो जब वह किसी भी महत्वपूर्ण फै...