Posts

Showing posts with the label mesh gochar

मेष राशि का गरह गोचर फल अगस्त 2018 से दिसम्बर तक

Image
मेष राशि का गरह गोचर फल अगस्त 2018 से दिसम्बर तक 26 अगस्त तक मंगल वकरी रहने के कारण  उलझनों के कारण मन अशांत रहेगा। गुरु मंगल की दृष्टियों के कारण संतान सम्बंधी किसी बिगड़ काम में सुधार होगा। धन लाभ होगा लोकिन भागदौड़ बनी रहेगी। उपाय- हनुमान चालिसा का पाठ करना व मीठा बांटना शुभ रहेगा। सितम्बर मंगल मार्गीय होने के कारण अाय के साधनों में बढ़ौतरी के साथ-साथ  धन का खर्च भी अधिक होगा। किसी विशेष काम में देरी होने के कारण मन अशांत रहेगा। व्यवसाय के क्षेत्र में अनिश्चितता बनी रहेगी। अक्तूबर माह के शुरु में भाई-बंधुअों  के सहयोग से बिगड़े कामों में सुधार होगा 11 सितम्बर से गुरु अष्टमस्थ होने के कारण सेहत में खराबी होगी व परिवार में कुछ मतभेद रहेगा। स्थान का परिवर्तन व दूर की यात्राएं होंगी।  मन अशांत रहेगा उपाय 17 से कार्तिक महात्मय का पाठ करना शुभ रहेगा। नवम्बर सूर्य की उच्च दृषि्ट होने के कारण दैनिक कामों में तरक्की होगी,धन लाभ होगा तथा कामकाज में तेजी अाएगी। दिसम्बर  काम में उतार चढ़ाव होंगे,समयानुसार उचित निर्णय लेना होगा। मंगल शत्रु राशि में होने के कार...