vishwakarma day | विश्वकर्मा दिवस कैसे मनाएं
vishwakarma day | विश्वकर्मा दिवस कैसे मनाएं भारत में अन्य त्यौहारों की तरह ही भगवान विश्वकर्मा दिवस भी धूमधाम से मनाया जाता है। भागवान विश्वकर्मा दिवस को विश्वकर्मा डे भी कहा जाता है। सभा कारिगर दीवाली के एक दिन बाद यानि 8 नवम्बर 2018 को विश्वकर्मा जी की पूजा करते हैं और भंडारे लगाते हैं। वैसे विश्वकर्मा जयंति हर साल 17 सितम्बर को मनाई जाती है लेकिन दीवाली के अगले दिन दुनिया भर में रहते भगवान विश्वकर्मा के भक्त अपने औजारों की पूजा करते हैं और विश्वकर्मा डे मनाते हैं। इस दिन सभी मंदिरों में जमा होते हैं और भगवान विश्वकर्मा जी की अराधना-पूजा करते हैं। इस बार दीवाली के अगले दिन 28 अक्तूबर 2019 विश्वकर्मा दिवस मनाया जा रहा है। यह पर्व हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन निर्माण के देवता विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। विश्वकर्मा को देवताओं के वास्तुकार के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने महलों, हथियारों और भवनों का निर्माण किया था। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर औजारों, मशीनों और दुकानों की पूजा करने का व...