Posts

Showing posts with the label who is rahu

राहु है छाया ग्रह पर डालता है बहुत प्रभाव

Image
राहु है छाया ग्रह पर डालता है बहुत प्रभाव  वैसै तो हमारे जीवन हर ग्रह अपना प्रभाव डालता है। सूर्य, चंद्र, मंगल, शनि शुक्र आदि ग्रह अपना प्रभाव डालते रहते हैं। राहु ग्रह न होकर ग्रह की छाया है, हमारी धरती की छाया या धरती पर पडऩे वाली छाया। राहु के उपाए यदिठीक समय पर कर लिए जाएं तो परिस्थितियां प्रतिकूल हो जाती हैं। व्यक्ति अच्छे व बढिय़ा निर्णय लेने लगता है। खुश रहता है और इसमें आत्मविश्वास बढ़ जाता है। नींद अच्थी आती है और अच्छे सपने आते हैं। हर समस्या का समाधान बहुत ही अच्छे तरीके से वह निकालने की क्षमता रखता है। राहू अच्छा हो तो जातक को जीवन में तरक्की मिलती है। कहते हैं कि रोज पीपल की छाया में सोने वाले को किसी भी प्रकार का रोग नहीं होता लेकिन यदि बबूल की छाया में सोते रहें तो दमा या चर्म रोग हो सकता है। इसी तरह ग्रहों की छाया का हमारे जीवन में असर होता है। राहु ग्रह हमारी बुद्धि का कारण है, लेकिन जो ज्ञान हमारी बुद्धि के बावजूद पैदा होता है उसका कारण राहु है। कुंडली में राहु तीसरे, छठे व ग्यारहवें भाव में मौज़ूद हो तो शुभ फल प्रदाता हो जाता है। तीसरे भाव में स्थित राह...