Posts

Showing posts with the label aaj kaa rashiphal 21 november 2019

aaj kaa rashiphal 21 november -2019

Image
aaj kaa rashiphal 21 november -2019  आज चंद्रमा सिंह राशि पर 21-22 मध्य रात्रि 12.03 बजे तक रहेगा। इसके बाद यह कन्या राशि में प्रवेश करेगा। भद्रा रात्रि 10.15 पर लगेगी। राहू काल दोपहर 1.30 से 3 बजे तक रहेगा। मेष  कार्य में बाधा सितारा परेशानी वाला । एतिहात बरतनी होगी।  दूर के रिश्तेदार व मित्र से मिलाप होगा खाने-पीने में एहतियात रखें, प्रेमी जनों से कोई शुभ समाचार, रुके कामकाज बनेंगे। धन लाभ होगा। वृष आज का दिन मिश्रित फल प्रदान करेगा। काम बनेगा,रुका हुआ धन मिलेगा,रुके कामकाज सिरे चढ़ेंगे,धन लाभ होगा,किसी परिजन से मुलाकात होगी, आज किसी नए प्रोजैक्ट को हाथ में लोगे और उसे पूरा करने के लिए जोर लगाएंगे, यात्रा होगी, खर्च बढ़ेगा। मिथुन धन लाभ होगा,प्रेमी आपको धोखा दे सकता है शादी विवाह का कार्य करोगे शुभ कार्यों पर धन खर्च होगा, कोई शुभ समाचार मिलेगा, परिजनों से सहयोग मिलेगा दूर के रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेगा, एक दम यात्रापर जाना पड़कता है। आज पूरा दिन मंगलमय बीतेगा। मन खुश रहेगा,कमाई में बढ़ौतरी होगी। लाटरी निकल सकती है, धन मिलेगा, रुपए विलासिता पर खर्च करो...