Posts

Showing posts with the label rape

नर ही रेप क्यों करते हैं, इसके क्या कारण हैं

Image
नर ही रेप क्यों करते हैं, इसके क्या कारण हैं आपने देखा होगा कि नर ही रेप करते हैं। वे ऐसा क्यों करते हैं। प्राणियों में मादा के साथ उचित समय में संसर्ग करने के लिए नर प्राणियों में होड़ लग जाती है। नर प्राणी आपस में लड़ते हैं और जो ताकतवर होता है वह जीतता है  और मादा प्राणी से संसर्ग करता है। पुरुषों में टैस्ट्रोटोम हारमोन्स पुरुषों को अहंकारी, दूसरे पर हावी रहने व काम प्रवृति को भड़काता है। युवकों में इसकी मात्रा ज्यादा होने के कारण वे हिंसक हो जाते हैं। पुरुषों में ही रेपिस्ट इंस्टिक्ट टैस्ट्रोटोम हारमोन्स के कारण ही होती है जबकि नारियों में ऐसा नहीं होता। महिलाओं में एस्ट्रोजन हारमोन होता है जो टैस्ट्रोटोम  बिल्कुल उलट होता है। जैसे जब गुस्से पर काबू नहीं रहता तो मानव हत्या तक कर बैठता है,उसी तरह काम बेकाबू हो जाने पर पुरुष रेप करने को अमादा हो जाता है। कामांध पुरुष इतना खतरनाक हो जाता है कि उसे पता ही नहीं चलता कि वह कितना बड़ा अपराध कर चुका होता है। फिर अपराध को छिपाने के लिए उसे हत्या तक करनी पड़ती है। रेपिस्ट इंस्टिक्ट पर काबू पाया जा सकता है। जब पुरुष को लगे कि ...