yogi Adityanath horoscope | योगी आदित्यनाथ के सितारें हैं बुलंदी पर
योगी आदित्यनाथ के सितारें हैं बुलंदी पर योगी आदित्यनाथ 5 जून 1972 को पौढ़ी गढ़वाल में दिन के 12 बजे पैदा हुए। योगी आदित्यनाथ के सितारे बुलंदी पर हैं। इनकी ईमानदारी के कारण इनके दुश्मन भी इनके गुण गाते हैं। इनकी राशि कुम्भ स्वामी शनि, जन्म नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद्र चरण 2 है, नक्षत्र स्वमी गुरु है तथा योग प्रीति है। लगन कुंडली में गुरु पंचम भाव में, छठे भाव में राहु, सातवें में चंद्र, दशम भाव में सूर्य,बुध व शनि ग्यारहवे में शुक्र व मंगल तथा बाहरवें में केतु बैठा है। योगी जी जन्म से ही अपनी धुन के पक्के , माता-पिता के प्यार करने वाले, गुरुजनों का आदर करने वाले और सबसे ज्यादा जरूरी बात की वह धर्म के बहुत ही पक्के हैं। भगवान पर उनकी आस्था अडोल है। धन व जायदादों को खरीदने वाले सपने वे नहीं पालते, न ही उनके मन में धन का कोई लालच है। पंचम भाव में गुरु उनको परिश्रमी, हर प्रकार की सुविधा से लैस पर उसकी उनको कोई आदत नहीं। दशम भाव के तीन ग्रह ग्यारहवें में शुक्र व मंगल इनको शादी आदि के झंजटों से दूर ही रखता है यानि औपोजिट सैक...