Posts

Showing posts with the label नक्षत्रों के चरण तथा इनके चरणाक्षर

नक्षत्रों के चरण तथा इनके चरणाक्षर

Image
नक्षत्रों के चरण तथा इनके चरणाक्षर ज्योतिषशास्त्र ने अासानी से समझने के लिए हर नक्षत्र के चार-चार भाग किए हैं, जिन्हें प्रथम चरण, दूसरा चरण, तृतीय चरण व चतुर्थ चरण का नाम दिया गया है। नक्षत्रों के चरणाक्षर हरेक नक्षत्र के जो 4-4 चरम होते हैं, उनमें से प्रत्येक नक्षत्र के प्रत्येक चरण को एक-एक नक्षत्र ज्योतिष शास्त्र ने निर्धारित कर दिया है जिस नक्षत्र के जिस चरण में जिस व्यकित का जन्म होता है, उसका नाम उसी जन्मकालीन नक्षत्र के चरणाक्षर पर रखा जाता है। उदाहरण के लिए यदि किसी भी व्यक्ति का जन्म अश्विनी नक्षत्र के दूसरे चरण में होता है तो  उसका नाम इसी नक्षत्र के दूसरे चरण के अक्षर चे से रखा जाएगा। जैसे चेतन्य, चेतक, चेरम अादि। किस नक्षत्र के कौन कौन से अक्षर होते हैं इसे इस टेबल के अनुसार अच्छी तरह से समझा जा सकता है। Call us: +91-98726-65620 E-Mail us: info@bhrigupandit.com Website: http://www.bhrigupandit.com FB: https://www.facebook.com/astrologer.bhrigu/notifications/ Pinterest: https://in.pinterest.com/bhrigupandit588/ Twitter: https://twitter.com/bhrigupandit588 ...