my wife is out of control | how to control my wife | मेरी पत्नी मेरे काबू में नहीं है
Image- Google my wife is out of control | मेरी पत्नी मेरे काबू में नहीं है अक्सर पारिवारिक लोग शिकायत करते हैं कि मेरे बच्चे ,पति या पत्नी कंट्रोल में नहीं हैं । किसी को शक है कि उसकी पत्नी के किसी गैर के साथ शारीरिक संबंध हैं और किसी पत्नी को शक है कि उसके पति के किसी गैर महिला के साथ शारीरिक संबंध हैं। ऐसी स्थिति में परिणाम बहुत ही भयंकर हो जाते हैं। लोग हत्या जैसे अपराद तक कर देते हैं। हम इन बातों का मनोविज्ञानिक तौर पर परिक्षण करते हैं। my wife is out of control | मेरी पत्नी मेरे काबू में नहीं है मनोविज्ञानिक तौर पर मानव मोनोगैमी प्राणी नहीं है यह पोलिगैमी है। कहने का मतलब यह है कि मानव स्त्री या पुरुष दोनों एक ही व्यकित से संबंध रखने वाले नहीं होते। मानसिक तौर पर पुरुष व स्त्री दोनों मनोवैज्ञानिक तौर पर विभिन्न लोगों से संबंध रखने वाले प्राणी हैं। लेकिन समाजिक दायरा एेसा बनाया जाता है कि इनको एक दूसरे से ही संबंध रखने पर बाध्य किया जाता है। my wife is out of control | how to control my wife | मेरी पत्नी मेरे काबू में नहीं है पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को पूरी स्वतंत्रता ...