बालीवुड में शोक की लहर- नहीं रहे कादर खान, कनाडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस
उन्होंने फिल्म दाग के अलावा खून पसीना, बुलंदी, याराना आदि सैंकड़ों फिल्मों में काम किया। उनकी अदाकारी के दर्शक कायल थे। हिम्मतवाला, हीरो नम्बर वन में उन्होंने कमाल का अभिनय किया। विलेन से लेकर चरित्र अभिनेता और हास्य अभिनेता तक उन्होंने अपने अभिनय के हर रंग बड़े पर्दे पर जीवंत किए। अभिनय के अलावा उन्होंने 250 फिल्मों में संवाद भी लिखे। इस अभिनेता के करियर की शुरुआत थियेटर से ही हुई। थियेटर करते करते उन्होंने तहलका मचा दिया था। उनकी डायलॉग डिलीवरी को देखकर उन्हें कई अवार्ड दिए गए। इस प्रकार कादर खान को 1972 में एक फिल्म फिल्म ‘जवानी दीवानी’ में संवाद लिखने का काम मिल गया। हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए साल 2013 में उन्हें साहित्य शिरोमणि पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कादर खान ने निर्माता के रूप में भी एक फिल्म बनाई थी साथ ही छोटे पर्दे पर भी उनका शो ‘हँसना मत’ काफी लोकप्रिय रहा। कादर खान सही मायने में एक जीनियस थे। उनके जैसा हरफनमौला कलाकार शायद ही कोई दूसरा हो। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता, कादर खान का निधन से बालीवुड ने चमकता सितारा खो दिया। वह कनाडा क...