Posts

Showing posts with the label Horoscope prediction of Amitabh bachchan

Horoscope prediction of Amitabh bachchan | horoscope Amitabh Bachchan

Image
Horoscope prediction of Amitabh bachchan | horoscope Amitabh Bachchan  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। यह एक ऐसे महानायक हैं जिनके संघर्ष की कहानी भी बहुत लम्बी है। पिता हरिवंश राय बच्चन व माता तेजी बच्चन की कोख से इलाहाबाद का यह छोरा अपने दुख के समय की गाथा किसी को नहीं बताता। यह वह समय था जब अभिनेता बनने का सपना लिए एक शर्मिला सा युवक मायानगरी मुम्बई में आता है। किसी डायरैक्टर के पास काम लेने के लिए जाता है तो वह यह कह कर लौटा देता है कि तुम्हारी टांगे बहुत लम्बी हैं , इन्हें कटवाकर आओ तो कुछ सोच सकते हैं। राजश्री की फिल्म सौदागर में एक व्यापारी जो खजूर के पेड़ों से रस एकत्र करता है और गुड़ बनाकर बेचता है। उसके लिए उसका गुड़ ही सबकुछ है। Horoscope prediction of Amitabh bachchan | horoscope Amitabh Bachchan  इस फिल्म को आज भी उम्दा अभियन के लिए जाना जाता है फिर आती है रेशमा और शेरा में गूंगे का किरदार जो आंखों से ही सारा कुछ ब्यान करता है। आनंद फिल्म में भी अमित ने बढ़िया रोल अदा किया। जंजीर में एंग्री यंग मैन की छवि ने तो इसकी किस्मत ही पल...