singer Arjit singh horoscope | क्या कहती है गायक अरजीत सिंह की कुंडली
क्या कहती है गायक अरजीत सिंह की कुंडली singer Arjit singh horoscope अरजीत सिंह का नाम बालीवुड के टॉप गायकों में शामिल हो गया है। प्रतिभा के धनी अरजीत कमाल के गायक हैं। उनकी सुरीली आवाज ने सबको अपना कायल कर दिया है। 5 अप्रैल 1987 को 12 बजे मुर्शिदाबाद में पैदा हुए अरजीत की राशि मीन है तथा इस राशि का स्वामी गुरु है। मीन राशि का जातक बहुत ही शर्मिले स्वभाव का, अपनी धुन का पक्का और साफ दिल का है। यह उत्तरा भाद्रपद्र नक्षत्र के दूसरे चरण में पैदा हुए जिसका स्वामी शनि है। ऐसे जातक अपनी प्रतिभा व किस्मत के धनी होते हैं। इन्हें कामयाबी मिल जाती है लेकिन कुछ समय बाद ये गुमनाम भी हो जाते हैं। इनके जीवन में कोई ऐसी घटना घटती है जिससे ये गुमनामी के जीवन में चले जाते है। पंजाबी पिता व बंगाली माता की इस संतान में साहस परेशानियों को सुलझाने की गजब की सक्षता होती है। प्यार इनके जीवन में बहुत ही मह्त्व रखता है। अपने परिवार व पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। अरजीत की लग्न कुंडली के देखने से पता चलता है कि केतु तीसरे घर में व शनि पांचवें घर में बैठा हैं और नवम घर में 5 ग्र...