Astrologer in Chintpurni | Famous pandit in Chintpurni -bhrigupandit
Astrologer in Chintpurni | Famous pandit in Chintpurni -bhrigupandit माता के भक्त जहां भी माता का निवास होता है वहीं पहुंच जाते हैं। माता चिंतपूर्णी का मंदिर पहाड़ की चोटी पर प्रदेश में स्थित है। पूरी दुनिया से लाखों लोग मां के दरबार में माथा टेकने के लिए आते हैं। मां के दरबार में माथा टेकर अपनी मन की मुरादें पूरी करते हैं। मां के दरबार में जो भक्त हाजिरी लगाता है उसके पाप व कष्ट कट जाते हैं। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली आदि से लाखों भक्त यहां आते हैं। Astrologer in Chintpurni | Famous pandit in Chintpurni -bhrigupandit वैसे तो पूरे साल ही यहां मेला लगा रहता है लेकिन सावन के महीने में तो यहां पैर धरने के लिए भी जगह नहीं होती। यहां भृगुपंडित ज्योतिषी पिछले 25 सालों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कुंडली मिलान हो, कुंडली दिखानी हो, नव दुर्गा पाठ करवाना हो, वशीकरण, काले इलम का तोड़, प्रेत छाया आदि का काम गारंटी से किया जाता है। चिंतपूर्णी सहित विदेशों में भी भृगु जी का पूरा नाम है। लोग उनसे फोन पर ही समस्या बताते हैं और उपाय करवाकर समाधान पाते हैं।...