Posts

Showing posts with the label december born people

born in december | दिसम्बर माह में पैदा हुए जातकों का चरित्र

Image
दिसम्बर माह में पैदा हुए जातकों का चरित्र धनु राशि का प्रारम्भ 21 नवम्बर से होता है परन्तु 7 दिन के लिए इसका पिछली राशि से संधियोग चलता है जो 28 नवम्बर तक रहता है। इस तारीख से 20 दिसम्बर तक यह अपने पूरे प्रभाव में अा जाती है। इसके बाद धीरे धीरे यह अपना प्रभाव खोने लगती है क्योंकि अागामी राशि मकर के साथ इसका संधिकाल शुरु हो जाता है।  धनु राशि का प्रतीक एेसे चित्र से होता है जिसमें एक धनुर्धारी या अाधा घोड़ा अौर अाधा मानव या धनुशबाण चलाते हुए एक अादमी। वर्ष के इस भाग में  21 नवम्बर से 20 दिसम्बर तथा 27दिसम्बर के संधिकााल में जन्मे लोगों में धनुर्धारी के गुण पाए जाते हैं। वे जो भी काम हाथ में लेते हैं सीधे लक्ष्य की अोर जाते हैं।  जातक मुंहफट व स्पष्टवक्ता होते हैं। एेसा स्वभाव होने के कारण वे अापने कई दुश्मन बना लेते हैं। वे जो भी काम करते हैं उसपर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित रखते हैं। वे जब तक लक्ष्य की तरफ नहीं चले जाते तब तक किसी भी तरफ अपना ध्यान नहीं देते। इनके मस्तिष्क में इतनी शीघ्रता से विचार कौंधते हैं कि वे  दूसरों के वार्तालाप में बीच में टपक पड़ते हैं। ब...