Posts

Showing posts with the label makar

how will be your new year for you- bhrigupandit +91 98726 65620

Image
नव वर्ष पर इन 2 राशि वालों के खुल जाएंगे भाग्य  ग्रह आपके जीवन में प्रभाव डालते हैं। कभी ये प्रभाव नकारात्मक भी होते हैं लेकिन यदि हम उपाय करते रहें तो अपना जीवन सफल बना सकते हैं। 2018 की शुरुआत मंगल के गोचर से हो रहा है। मंगल तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में जाएंगे। यहां मंगल ग्रह 7 मार्च 2018 तक रहेंगे। ज्योतिषी भृगुपंडित के अनुसार तीन महीने का यह समय कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होने वाला है। साथ ही नौकरी-पेशे और व्यापार आदि में भी परिवर्तन के शुभकारी योग बनेंगे। हालांकि मंगल के गोचर के दौरान अधिकतर राशियों पर सकारात्मक प्रभाव ही पड़ेंगे। लेकिन दो राशि के जातकों के लिए मंगल का यह परिवर्तन साल 2018 के लिए विशेषतौर पर लाभकारी होगा। इतना ही नहीं साल की शुरुआत इनके लिए आर्थिक समृद्धि और खुशहाली से परिपूर्ण होगा। भृगुपंडित डाट काम के अनुसार ये वर्ष इन 2 राशियों के स्वामियों के लिए चुनौतियों से भी भरपूर होगा। ये लोग अपने पराक्रम से अपने दुश्मनों पर काबू पा लेंगे और अपने लिए भाग्य के नए रास्ते खोलते जाएंगे। अपनी ईमानदारी के चलते ये लोग अपनी अच्छी पैठ बना लेंगे। मेष राशि...