Posts

Showing posts with the label gemini 2019

Gemini - मिथुन राशि का मासगत फलादेश - 2019

Image
मिथुन राशि का मासगत फलादेश - 2019 मिथुन राशि  ( का, की,कु, घ, ड़,छ,के,को, ह)  वर्ष फल वृष राशि पर वर्ष भर शनि की सप्तम दृष्टि रहने के कारणउत्तेजाना, पेट,वायु संबंधी रोगों की सम्भावना है। बेकार की दौड़धूप, गुप्त चिंताएं, बन्धु विरोध तथा स्वास्थ्य संबंधी कष्ट रहें। 29 मार्च से 23अप्रैल तक, दोबारा 4 नवम्बर से वर्ष के अंत तक गुरु की सप्तम दृष्टि रहने से  बनते कामों में देरी, अड़चने, धन हानि, शत्रु प्रबल रहेंगे और खर्चों में काफी बढ़ौतरी रहेगी लेकिन आय के साधन भी बनते रहेंगे।  20 जनवरी  से 6 फरवरी तक राशि स्वामी बुध अष्टमस्थ होने से शरीर कष्ट,  संतान, पारिवारिक व सेहत संबधी उलझने बढ़ेंगी। 25 फरवरी से 14 मार्च तक फिर 12 अप्रैल से 2 मई तक बुध मीनस्थ (नीच राशि)  होने से स्वास्थ हानि, मानसिक तनाव, बनते कामों में विघ्न तथा निकट बंधुओं से तनाव रहेगा। 7 मार्च से वर्ष के अंत तक राहु का संचार रहेगा।Gemini - मिथुन राशि का मासगत फलादेश - 2019  जनवरी- सूर्य-बुध-शनि-मंगल आदि ग्रहों की संयुक्त दृष्टियां रहने  से मिश्रित प्रभाव घटित होंगे। मान-सम्मान में ...