मानवता की सेवा को समर्पित गुरु नानक मिशन अस्पताल जालंधर
मानवता की सेवा को समर्पित गुरु नानक मिशन अस्पताल जालंधर किसी समय गुरघर में एक डिस्पैंसरी थी जहां से लोगों का उपचार किया जाता था। अाज संगत के सहयोग से 250 से ऊपर बैडों वाला सुपरस्पैशलिटी अस्पताल बन गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं गुरु नानक मिशन अस्पताल ट्रस्ट की। छोटे पौधे से शुरु हुअा काफिला अाज वटवृक्षबन गया है। विदेशों में रहती संगत ने तन, मन, धन का सहयोग देकर इस अस्पताल को यहां तक पहुंचाया है। बहुत ही कम रेटों पर मरीजों का यहां उपचार किया जाता है। अस्पताल में सभी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करवाई जाती हैं जैसे अांखों, पेट, सर्जरी, बेहोश करने वाला डाक्टर अादि सभी रोगों के स्पैशलिस्ट डाक्टर यहां उपलब्ध रहते हैं। अस्पताल में हर प्रकार की सर्जरी की जाती है। अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर उपलब्ध रहते हैं। इस समय अस्पताल में 18 स्पैशलिस्ट डाक्टर, 16 जूनियर डाक्टर, 65 नर्सें तथा 150 के करीब पैरा मैडीकल स्टाफ है। जब अाप अस्पताल में प्रवेश करते हैं तो ग्राऊंड फ्लोर में पर्ची बनाई जाती है। अस्पताल के बहुमंजला बनाया गया है। जगह की कमी होने के बावजूद यहां बड़े सलीके से इस अस्पताल को बनाया गय...