Posts

Showing posts with the label hinduphobia

हिन्दूफोबिया व इस्लामिक फोबिया क्या है

हिन्दूफोबिया व इस्लामिक फोबिया क्या है अमेरिका में 9-11 हमले के बाद अमेरिका में रहने वाले मुसलमान बुरी तरह से घबराए हुए थे। अमेरिकी लोगों में मुसलमानों के खिलाफ नफरत हर जगह फैली हुई थी। मुसलमान अपने को पाकिस्तानी व अरबी कहने से घबरा रहे थे। इस हमले के बाद अमेरिका के लोग बुरी तरह से सहम गए थे। इस घटना के बाद अमेरिका में कई जगहों पर मुसलमानों पर हमले भी हुए। कई सिख भी इस हिंसा का शिकार बने क्योंकि पगड़ी व दाड़ी के कारण वहां के लोग उन्हें मुसलमान ही समझ लेते थे। इस इस्लामिक फोबिया का उत्तर देने के लिए मुसलमानों ने मुहिम छेड़ी अौर लोगों को बताना शुरु किया कि सारे मुसलमान जेहादी अातंकवादी नहीं होते। जगह- जगह पर हग मी अाई एम मुसिलम अाई एम नाट टैरारिस्ट जैसी मुहिम में अलग-अलग जगहों पर मुसलमान अांखों में पट्टी बांधकर लोगों को उन्हें हग करने के लिए प्रेरित करते अौर लोग उनकों गले भी लगते। छोटी-छोटी फिल्में बनाई गईं  जहां मुसलमान लोगों के लिए मसीहा के तौर पर उनकी मदद करते दिखाई दिए। इस तरह इस्लामिक फोबिया को तोड़ने के लिए साम, दाम, दंड व भेद अादि की सारी नीतियां अपनाई गईं। जो भी नेता जेहाद...