Posts

Showing posts with the label माता पिता को लव मैरिज के लिए कैसे मनवाएं

माता पिता को लव मैरिज के लिए कैसे मनवाएं | how to convince your parents

Image
माता पिता को लव मैरिज के लिए कैसे मनवाएं | how to convince your parents कोई भी बेटा या बेटी अपने माता-पिता का विरोध  नहीं करना चाहता लेकिन हालात ऐसे हो जाते हैं कि उन्हें अपने माता पिता के खिलाफ जाना पड़ जाता है। जब किसी से प्यार हो जाता है और दोनों प्रेमी आपस में विवाह करने की ठान लेते हैं तो दोनों के माता पिता उनके इस प्रेम विवाह के लिए अपनी सहमति प्रदान नहीं करते। कई बार कोई रास्ता न निकलता देख लड़का लड़की घर से भाग जाते हैं और आपस में शादी करवा लेते हैं। माता पिता को किस तरह अपनी शादी के लिए मनाना है उसके लिए कई बातें ध्यान में रखने योग्य हैं।माता पिता को लव मैरिज के लिए कैसे मनवाएं- 1 अपने माता या पिता को अपने प्रेम के बारे में बताएं। 2 यदि आपकी पिता से बात करने की हिम्मत न हो तो अपनी माता को इसके बारे में बताएं। 3 माता-पिता को अपने विश्वास में जरूर लें और और उनसे कोई भी बात न छिपाएं। 4 अपमे परिजनों को बताएं कि लड़का पूरी तरह से सैटल है और वह उसे अच्छा भविष्य प्रदान करेगा और उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा। 5 इस मामले अपने रिश्तेदारों व दोस्तों की मदद ली जा सकती है ताकि वे...