युवाओं को शादी से घबराहट क्यों होती है
युवाओं को शादी से घबराहट क्यों होती है आजकल हर वस्तु समय से पहले बच्चों को मिल जाती है। इंटरनैट का नशा बच्चों में ऐसा चढ़ा है कि ये इनके आदि हो चुके हैं। अश्लील चित्र या पोर्न फिल्में तो आसानी से ही मिल जाती हैं। जब नाबालिग बच्चा इनकी गिरफ्त में आता है तो वह ऐसी फिल्में देखने का आदि हो जाता है और पढ़ाई में पिछड़ जाता है। वह अकेला रहना शुरु कर देता है। हर समय कमरे में बंद रहकर वह इंटरनेट की दुनिया को ही जीवन की असलीयत मानने लगता है। फिल्मों में काम करने वाली कलाकारों को देखकर उसे समाज में हर महिला उनके जैसे ही लगती है वह समझता है कि सारी महिलाएं ही पोर्न स्टार हैं। युवाओं को शादी से घबराहट क्यों होती है। हस्तमैथुन करते-करते वह शरीर का सारा वीर्य नष्ट करता रहता है। ज्यादा करने से नसों में दर्द होना शुरु हो जाता है, रात को सोते समय अश्लील सपने आने से स्वपनदोष होने लगता है कभी- कभी तो दिन में भी स्वपनदोश होने लगता है, मानसिक तौर पर परेशान होना शुरु हो जाता है, पढ़ा लिखा कुछ भी याद नही रहता, नेगेटिव विचार मन को घेर लेते हैं, फिर ऐसा होता है कि थोड़ी सी देर में ही शीघ्रपतन होना शुर...