Posts

Showing posts with the label अमृतसर में दशहरे दौरान ट्रेन हादसा

amritsar train accident | अमृतसर में दशहरे दौरान ट्रेन हादसा 4 दर्जन से अधिक लोगों के मरने की अाशंका

Image
amritsar train accident | अमृतसर में दशहरे दौरान ट्रेन हादसा 2 दर्जन से अधिक लोगों के मरने की अाशंका अमृतसर अाज अमृतसर के जौड़ा फाटक के पास दुखदायक दर्दनाक हादसा होने के कारण 4 दर्जन से अधिक  लोगों के मरने की अाशंका है। रेलवे लाइन के पास अाज सायं दशहरा मनाया जा रहा । इस दौरान लोग रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर राहण दहन देख रहे थे। एेसा कहा जा रहा है कि इस दौरान भगदड़ मच गई लोग रेलवे लाइन की तरफ भागने लगे तो दोनों अोर से ट्रेने अा गईं लोग समझ ही नहीं पाए अौर इन दोनों ट्रेनों की चपेट में अा गए। इस हादसे में 2 दर्जन लोगों के मरने व लगभग 50 लोगों के मारे जाने की अाशंका है। एेसा भी कहा जा सकता है कि यह ट्रैक कई दिनों से बंद था इस लिए लोग यहां पर बेफिक्र होकर रावण दहन का कार्यक्रम देख रहे थे। लेकिन रेलवे प्रशासन ने कब यह ट्रैक खोल दिया अौर इस पर रेलगाड़ियां चला दी, इस बारे किसी को कोई सूचना नहीं दी गई। रेलवे फाटक के निकट रावण दहन की किसने दी अनुमति अब यह बात सामने अा रही है कि रेल लाइन के पास रावण दहन की किसने दी थी अनुमति। कुछ लोग कह रहे हैं कि रेलवे लाइन के पास किसी को एेसे कार्यक्...