Posts

Showing posts with the label when does a woman get pregnant

संतान प्राति के लिए स्त्री कब सम्भोग करे

Image
संतान प्राति के लिए स्त्री कब सम्भोग करे रजोदर्शन के बाद 16 रात्रियों तक, प्रथम 4 रात्रियों को छोड़कर शेष 12 रात्रियों में स्त्री संगम यानि समागम करे। पुरुष अपने चंद्र बल में खुश होकर नवांगना से प्रथम समागम करे। ऐसा देखा गया है कि विषम रात्रि में संभोग करने से गर्भ ठहरने पर कन्या, सम रात्रियों में पुत्र का जन्म होता है। ग्राह्य तिथि-1 कृतिका, 2,3,5,7, 11,12 तथा शुक्ल पक्ष की 13 ग्राह्य वार- सोम,बुध,गुरु एवं शुक्रवार ग्राह्य नक्षत्र- रोहिणी,मृगशिरा, उत्तरा तीनों, हस्त, स्वाति,  श्रव., धनिष्ठा और शतभिषा । शुभ लग्न-1,3,5,7,9,11 व राशि लगन। संतान प्राप्ति वर्तमान में मुश्किल काम होता जा रहा है। कुछ जोड़ों के पास तो संतान पैदा करने का समय ही नहीं है। कुछ अपनी नौकरी व कैरियर को लेकर ही इतने परेशान रहते हैं कि उनको संतान प्राप्ति के लिए संभोग करने का भी समय नहीं है। दोनों नौकरी करते हैं, कई तो अलग-अलग राज्यों में काम करते हैं और कई महीनों तक टीर में ही रहते हैं। संतात प्राप्त करने के लिए मनीशियों ने कितनी सूक्षमता से तिथियों, नक्षत्रों का विवेचन किया है,यह देखकर हैरानी ही होत...