3.4 करोड़ की हवाला राशि सहित एयर होस्टेस गिरफ्तार
www.bhrigupandit.com 3.4 करोड़ की हवाला राशि सहित एयर होस्टेस गिरफ्तार नई दिल्ली जेट एयरवेज की एयर होस्टेस देेवेशी कुलक्षेष्ठा को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह दिल्ली से हांगकांग के लिए प्लेन में सवार थी। जांच अधिकारियों ने भारतीय करंसी 3.24 क रोड़ मूल्य की अमेरिकन करंसी (डॉलर) उसके एक बैग से बरामद की। यह राशि कपड़ों व जूतों के नीचे छिपा कर रखी गई थी। वह यह राशि हांगकांग में किसी को दी जानी थी और इस एक ट्रिप के लिए उसे एक लाख रुपए दिए जाने थे। वह इससे पहले भी क ई बार हवाला की राशि हांगकांग पहुंचा चुकी है। एयर होस्टेस होने के कारण उसपर कोई शक नहीं करता था। काम आराम से हो जाता था। उसने बताया कि उसका पति हर बार एक लाख रुपया बैंक में जमा करवाता था लेकिन उसने कभी नहीं पूछा कि उसे ये रुपए कौन देता है। देवेशी ने बताया उसे ये अमित मल्हौत्रा नामक व्यक्ति देता था। राशि को सिल्वर फ्वाइल में लिपेटा जाता था इस कारण यह एक्सरे में शो नहीं होती थी। जांच अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में बड़े रैकेट का पर्दाफाश होगा और कई नामी-गिरामी लोगों के नाम सामने आएंगे।