Posts

Showing posts with the label दाम्पत्य जीवन में कलह के ज्योतिषीय कारण

दाम्पत्य जीवन में कलह के ज्योतिषीय कारण

Image
दाम्पत्य जीवन में कलह के ज्योतिषीय कारण- हर कोई चाहता है कि उसका दाम्पत्य जीवन सफल हो प्रेम व शांति से उसका जीवन कट जाए। पति पत्नी का आपस में प्रेम है तो सारा संसार स्वर्ग जैसा लगता है। थोड़े में गुजारा होता है और जीवन सफल लगता है। यदि दूसरी तरफ दाम्पत्य जीवन में कलह क्लेश हो तो सारा संसार नर्क हो जाता है। कितना भी धन हो सारा बेकार लगता है और प्रेम की जगह नफरत अपना घर बना लेती है। आइए हम आपको बताते हैं कि किन ग्रहों के कारण आपका दाम्पत्य जीवन नर्क जैसा बन जाएगा।   1 - लड़के या लड़की की पत्री में सप्तम भाव में शनि का होना या गोचर करना।   2- किसी पाप ग्रह की सप्तम या अष्टम भाव पर दृष्टि होना या राहु, केतु अथवा सूर्य का वहां बैठना   3- पति-पत्नी की एक सी दशा या शनि की साढ़े साती का चलना भी कलह एवं तलाक का एक कारण होता है।  4- शुक्र की गुरु में दशा का चलना या गुरु में शुक्र की दशा का चलना भी एक कारण है। कलह को दूर करने के कुछ उपायों का वर्णन यहां किया जा रहा है।  5- अगर कलह का कारण शनि ग्रह से संबंधित है तो शनि ग्रह की शांति कर सकते हैं, शनि यंत्र...