Posts

Showing posts with the label how to reach golden temple amritsar

how to reach golden temple amritsar

Image
how to reach golden temple amritsar यदि अाप गुरु की नगरी अमृतसर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो अापको यहां अाने से पहले इस नगरी के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र अादि प्रदेशों से रेल मार्ग , हवाई मार्ग या सड़क मार्ग के द्वारा अमृतसर गोल्डन टैम्पल के दर्शन करने अाया जा सकता है। कई ट्रेने सीधी अृमतसर को अाती हैं । अाप अॉनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। how to reach golden temple amritsar जब अाप  दरबार साहिब में माथ टेकने के लिए जाते हैं तो अापके पास कोई नशीली वस्तु, तम्बाकु अादि नहीं होना चाहिए। सिर ढकने के लिए अाप सफेद बड़ा वाला रुमाल अपने पास रखें या तो यहां से अाप रुमाल खरीद सकते हैं। जूते जोड़े घर में जमा हो जाते हैं। अापको भोजन की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि लंगर हाल में 24 घंटे लंगर चलता है। अापने यदि यहां रहना हो तो अाप सराय में रह सकते हैं। अपने पास अपना अाईडी प्रूफ जरूर रखें। गुरुघर की गरिमा को बनाए हरेक नागरिक का फर्ज है। बस अड्डे से मात्र 15 मिनट पैदल अाप दरबार साहिब पहुंच सकते हैं। अाटो रिक्शा वाले भी तैयार रहते हैं। पास में ही जलि...