Posts

Showing posts with the label Siddhivinayak Mandir Mumbai | Shree siddhivinayak mandir mumbai

Siddhivinayak Mandir Mumbai | Shree siddhivinayak mandir mumbai

Image
Siddhivinayak Mandir Mumbai | Shree siddhivinayak mandir mumbai सिद्धि विनायक मंदिर मुम्बई में स्थित है। भगवान गणेश जी का यह मंदिर बहुत ही विशाल है और इसकी बहुत ही मान्यता है। यह मुम्बई के प्रभादेवी क्षेत्र में स्थित है। यह एक ऐसा मंदिर है जहां भक्तों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। इसे 1801 में लक्ष्मण विट्ठू व देयोबाई पाटिल ने बनाया था। इसकी भव्यता देखते ही बनती है, एक बार जो भक्त आता है वह यहां बार-बार आता है। गणेश चतुर्थी के उत्सव पर तो यहां मानो मेला ही लगा रहता है। लाल बादशाह गणेश जी के दर्शनों के लिए फिल्म स्टार आते रहते हैं। किसी ने अपनी नई फिल्म का उद्घटन करना हो तो वे यहां गणपति जी का आशीर्वाद लेने के लिए जरूर आते हैं। इस मंदिर की अंदरूनी छत व दीवार को सोने के पत्तरों से बनाया गया है। मंदिर के विशाल दरवाजे लकड़ी के बने हैं जिसमें अष्टविनायक की आकृति बनी है। दुनिया की प्रसिद्ध कम्पनी एपल के सीईओ टिम कुक की भगवान गणेश में बहुत ही श्रद्धा है। वे जब भी भारत आते हैं तो मंदिर में आकर गणपति जी का आशीर्वाद जरूर लेते रहते हैं। अमीर भक्तों के दान देने से यह मंदिर मुम्बई का सबसे अमीर मं...