Maha Mrityunjaya puja, how can it be performed
ओम त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात्।। www.bhrigupandit.com महामृत्युंजय पाठ से गम्भीर रोगों व मृत्यु से मिल सकता है छुटकारा। आपका कोई परिजन अस्पताल में गम्भीर अवस्था में है, आप्रेशन चल रहा है तो इस दौरान महामृत्युंजय पूजा से उसकी जान बच सकती है। दवाई तो आप किसी बीमारी की खा रहे होते हैं लेकिन दवाई शरीर को नहीं लगती। आप डाक्टर बदल-बदल कर थक जाते हैं लेकिन आराम नहीं आता और बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ती इस मामले में आप परम्परा प्राप्त ब्राह्मणों से महामृत्युंजय का पाठ करवाते हैं तो जीवन बच सकता है। यदि आप पाठ करें तो इससे भी आपको लाभ मिल सकता है। mahamritunjaya puja is very good. it can save someone from death and sickness. if a person is in the hospital and going through a very critical stage this puja can give him life. this path is done by bonafide brahmins. it gives good results. this Mantra can save your relativefrom death. book your puja call+9198726 65620 Maha Mrityunjaya Jaap At Home – Vidhi And Ben...