Posts

Showing posts with the label sharaab se chutkaara

कैसे पाएं शराब से छुटकारा-sharaab se chutkaara

Image
कैसे पाएं शराब से छुटकारा-sharaab se chutkaara शराब का ऩशा वर्तमान में एक ऐसी बुराई बन गई है जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं लगता। आज भारत में भी शराब को अब लोग नशा नहीं समझते। शराब एक जरूरत सी बनती जा रही है। विवाह शादियों में शराब का परोसना अब फैशन बन गया है। शराब पीना पहले तो अच्छा लगता है लेकिन धीरे-धीरे यह लत बन जाती है और लोग इसे छोड़ नहीं पाते। हाई सोसाइटियों में तो महिलाएं भी शराब पीने लगी हैं। भारत में महिलाएं भी इस मामले में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। शराब एक ऐसा नशा है जो धीरे-धीरे इंसान को नकारा बना देता है। ज्यादा शराब पीने से कई बीमारियां लग जाती हैं और लोग अस्पतालों में चक्कर काटते मर जाते हैं। शारीरिक या मानसिक रूप से जब कोई किसी खास चीज पर निर्भर हो जाता है, तो उस स्थिति को लत (अडिक्शन) कहते हैं।  नशे में शराब से लेकर तंबाकू, हेरोइन या दूसरे ड्रग्स सहित जुआ, सैक्स, एक ही काम करने की भूख आदि शामिल है, लेकिन यहां हम शराब की लत पर बात कर रहे हैं। हम आपको शराब से छुटकारा पाने के तरीके, इलाज भी विस्ताक से बताएंगे। शराब की लत  के शिकार लोगों को जब तक शराब ...