Posts

Showing posts with the label pedon ko aadar kyon dena chahiye

पेड़ों को क्यों अादर देना चाहिए

Image
पेड़ों को क्यों अादर देना चाहिए हाथों में मोमबति्तयां लेकर सड़कों पर उतरे लोग, फूलों के गुलस्ते लेकर किसी अातंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने जाते, सुंदर चादरों को लेकर मुर्दों को चढ़ाने वाले, किताबों पर करोड़ों के कपड़ों को चढ़ाने वाले उनपर करोड़ों का खर्चा करने वाले, शादियों में करोड़ों रुपए फूंकने वाले, ब्रांडेड कपड़े पहनने वालों को अचानक पेड़ों को फूल,पानी, अगरबत्ती करने वाले लोग अंधविश्वास फैलाने वाले लगने लगते हैं। यह उनका दोगलापन यहां नजर अाता है। अाज हम बात करेंगे हमें पेड़ों को क्यों अादर देना चाहिए। पेड़ों को क्यों पवित्र माना गया है। इनकी देखभाल कैसे करनी है।   पैगेन व हिन्दू धर्म में लोग पेड़ों को भगवान का दर्जा देते हैं। उनकी पूजा करते हैं व देखभाल करते हैं। उन्हें काटना पाप समझते हैं। एक बरगद का या पीपल का पेड़ अापके पास लगा हो वह हजारों साल पुराना हो सकता है। उसमें कई प्रकार के पक्षी व अन्य जीव रहते हैं। ये वे पेड़ हैं जिन्होंने अापके पूर्वजों की कई पीढ़ियां देखी हैं। ये जीते जागते देव पुरुष हैं जो अापकी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं । ...