power of prayer | प्रार्थना की शक्ति
power of prayer | प्रार्थना की शक्ति हर प्रकार की दवाइयां मरीज पर उपयोग करने के बाद जब कुछ नहीं बन पाता तो डाक्टर भी हाथ खड़े कर देते हैं। कहते हैं कि मरीज को वापस ले जाअो अौर इसकी सेवा करो। बैड में पड़ा मरीज अपनी मौत का इंतजार कर रहा होता है। परिजन भी चाहते हैं कि कब मरीज की जान छूटे क्योंकि अपने परिजन की तकलीफ उनसे नहीं देखी जाती। मरीज बिस्तर पर दर्दनाक स्थिति में होता है अौर उसके परिजन उसकी हालत को देखकर बहुत ही परेशान होते हैं। बस फिर अरदास, प्रार्थनाअों का दौर शुरु होता है। अांखों में अांसु, दिल में दर्द लिए वे परम पिता परमात्मा से अरदास कर रहे होते हैं। कहते हैं कि प्रार्थना में बहुत ही शक्ति होती है। सच्चे मन से की गई प्रार्थना परमेश्वर के दरबार में सुनी जाती है। power of prayer | प्रार्थना की शक्ति राम नाम की औषधि खाइए,मृत्यु जन्म के रोग मिटाइए ईश्वर का नाम एक एेसी अौषधी है कि इससे हर प्रकार के रोगों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है। एक अाम इंसान जो प्रार्थना की कोई विधी नहीं जानता , वह सिर्फ शब्दों से या मौन रह...