मानवों को विज्ञान की ताकत का पता चल गया है
मानवों को विज्ञान की ताकत का पता चल गया है आज वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी मानवों को विज्ञान की ताकत का पता चल गया है। जब संसार में चेचक, पीलिया, तपेदिक, टाइफाइड, रेबीज आदि के वायरसों ने हमला किया जो मानवता की सेवा में लगे वैज्ञानिकों ने इनके टीकों को इजाज किया और मानवों को इन महामारियों से बचाया। रेबीज ज्यादातर कुत्ते के काटने से फैलता है। फ्रांस में जब पागल कुत्तों के काटने से लोग मरने लगे तो धर्मिक नेता कुछ भी न कर सके, उनके पास लोग प्रार्थना के लिए जाते लेकिन वे बेअसर रहतीं, एक भी रैबीज मरीज को नहीं बचाया जा सका। लेकिन महान वैज्ञानिक लुई पास्चर ने अपने हौसले से इस बीमारी का टीका इजाज किया और आज पूरी मानवता को रैबीज से बचा लिया। इस प्रकार अन्य वैज्ञानिकों ने भी अन्य बीमारियों के लिए दवाइयों का अविष्कार किया। करोना वायरस एक संक्रमित इंसान से दूसरे तक फैलता है लेकिन हैरानी की बात है कि यह केवल इंसानों को संक्रमित करता है। जानवरों कुत्तों,गायों,पक्षियों आदि पर इसका कोई असर नहीं। तो क्या ऐसा माना जाए कि यह इंसानों को उसके किए गए पाप कर्मों की सजा देने के लिए आय...