Posts

Showing posts with the label biography of virat kohli

बायोग्राफी ऑफ विराट कोहली- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्ले बाजों में से एक हैं वीराट कोहली

 बायोग्राफी ऑफ विराट कोहली- दनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्ले बाजों में से एक हैं वीराट कोहली आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम शामिल हो गया है। बचपन में विराट कोहली बहुत ही गोल मटोल थे   2010 में विराट कोहली की फोटो देखें तो यह बहुत ही गोल मटोल दिखाई दे रहे हैं इसीलिए इन्हें चीकू कहकर भी पुकारा जाता था। क्रिकेट के पति इनका दीवानापन व डेडिकेशन उस समय सामने आई जब रणजी मैच के दौरान इन्हें पता चला कि इनके पिता की मृत्यु हो गई है लेकिन इन्होंने मैच को बीच में नहीं छोड़ा और बढ़िया प्रदर्शन करके मैच को पूरा किया हालांकि मैच के दौरान  कई बार विराट कोहली क्रोधित हो जाते हैं और यहां तक की गालियां भी निकालने लगते हैं जिससे सोशल मीडिया में इनको बहुत ट्रोल किया जाता है। इनके  बयानों के कारण भी लोग इनसे कई बार खफा हो जाते हैं लोग इन्हें अहंकारी भी कहते हैं। इनके एक बयान पर सुनील गावस्कर ने कहा था कि भारतीय टीम उस समय भी जीतती थी जब विराट कोहली पैदा भी नहीं हुए थे। विराट कोहली की शादी अनुष्का शर्मा के साथ इटली में हुई और यह भी एक हाई प्रोफाइल शादी थी दुनि...