मरीज नम्बर 31 जिसने दक्षिण कोरिया में 80 प्रतिशत लोगों को करोना वायरस से संक्रमित किया-'Super-spreader'
मरीज नम्बर 31 जिसने दक्षिण कोरिया में 80 प्रतिशत लोगों को करोना वायरस से संक्रमित किया दक्षिण कोरिया में करोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार से ऊपर जा चुकी है और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। साऊथ कोरिया में चीन के बार सबसे ज्यादा करोना वायरस से संक्रमित मरीजों की है। अब तक 80 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। इस देश में 80 प्रतिशत लोगों में करोना वायरस फैलाने के लिए जिम्मेदार एक 61 वर्षीया महिला को बताया जा रहा है जो एक प्रोटेस्टैंट ईसाई धार्मिक पंथ से संबंध रखती बताई जाती है। इसका नाम सुपर स्प्रैडर 'Super-spreader' व पेशेंट नम्बर 31 के नाम से जाना जा रहा है। वह 18 फरवरी 2020 को करोना वायरस से संक्रमित पाई गई।इस समय दौरान दक्षिण कोरिया में करोना वायरस के केवल 31 पाजिटिव केस थे। केवल 10 दिन बाद यानि 28 फरवरी को मरीजों की संख्या बढ़कर 2000 से ऊपर हो गई। यह महिला चर्च संस्था शिनकोजी की सदस्या बताई जाती है। यह संस्था दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी शहर डायगू में सक्रिय है और इसके विश्व भर में लाखों सदस्य हैं। इस क्षेत्र में आधे...