now time for sex robots-hindi
नई दिल्ली (bhrigupandit.com): अब सेक्स रोबॉट्स की डिमांड बढ़ रही है। सेक्स रोबॉट्स इतने कॉमन होते जा रहे हैं कि जो लोग अपनी शारीरिक जरूरतों के लिए टेक्नॉलजी के भरोसे रहते हैं वे जल्द ही इनके और भी अनुकूल हो जाएंगे। लोग अब कस्टमाइज रोबॉट्स बनवा रहे हैं, जिनमें निप्पल का कलर, बॉडी का शेप, आंखों का रंग और ब्रेस्ट का साइज वगैरह बताकर बनवाए जा रहे हैं। वहीं इस बारे एक्सपट्र्स चेतावनी देते हैं कि जल्द ही डिजीसेक्शुअल लोगों की संख्या बढ़ जाएगी। जर्नल सेक्शुअल और रिलेशनशिप थेरपी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोग रिलेशनशिप के लिए भी इंसानों के बजाय सेक्स रोबॉट को चुनेंगे। यह कहना गलत नहीं है वर्चुअल सेक्स का युग आ गया है। जैसे-जैसे ये टेक्नॉलजी आगे बढ़ेगी वैसे ही ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपनाने के लिए आगे आएंगे और खुद को डिजीसेक्शुअल के रूप में पहचानेंगे। पॉर्न स्टार एला डार्लिंग की मानें तो ये रोबॉट्स जल्द ही फीमेल अडल्ट स्टार्स को बेरोजगार कर देंगे। लोग जल्द ही इंसानों के बजाय रोबॉट से सेक्स करने लगेंगे। दुनिया की पहली रोबॉट सिटिजन सोफिया ने इस ओर इशारा भी किया है कि वह फैमिली...