dera baba murad shah nakodar | डेरा बाबा मुराद शाह नकोदर
dera baba murad shah nakodar | डेरा बाबा मुराद शाह नकोदर नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह की दरगाह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बन गया है। पंजाब के गायक गुरदास मान के इस डेरे के मौजूदा गद्दीनशीन साई हैं। इस डेरे की देखभाल करना और हर साल यहां मेला करवाना उनकी एक बड़ी जिम्मेदारी है। देश की आजादी से पहले से ही पंजाब में सूफी सम्प्रदाय का काफी जोर रहा है। लगभग हर पंजाबी गायक किसी न किसी दरगाह या पीर की मजार पर जुड़ा हुआ है। ये गायक यहां कव्वालियां या सेमी रिलीजियस सांग गाते रहते हैं। इस जगहों पर उनको अपने फन का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है और कुछ आय भी हो जाती है। लोग यहां पर हर वीरवार को जुड़ते हैं और यह दिन उनके लिए अपने फन का मुजाहिरा करने का अच्छा मौका होता है। आपको हर खेत व हर एक किलोमीटर के दायरे में पीर की मजार जरूर मिल जाएगी और वहां हर साल जेठ-हाड़ के महीने में मेले लगते रहते हैं। सूफी इस्लाम का नर्म रुख होने के कारण गैर मुसलमानों यानि कि ज्यादातर हिन्दुओं के लिए आर्कषण का केन्द्र रहा है। सू...