Posts

Showing posts with the label surya grahan 2019

भारत में सूर्य व चंद्र ग्रहण 2019 के बारे में जानकारी

Image
भारत में सूर्य व चंद्र ग्रहण 2019 के बारे में जानकारी वर्ष  2019 में  5 ग्रहण लगने वाले हैं. इसमें से 3 सूर्य ग्रहण होंगे और 2 चंद्र ग्रहण। जनवरी 2019 में सबसे पहले सूर्य ग्रहण लगेगा और उसके 15 दिनों बाद चंद्र ग्रहण लग रहा है।  सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है और ऐसी मान्यता है कि इसका विभिन्न राशियों पर प्रभाव होता है। हिन्दू परंपरा में ग्रहण का महत्वपूर्ण स्थान है।  ग्रहण 2 प्रकार के होते हैं- सूर्यग्रहण एवं चंद्रग्रहण। सूर्यग्रहण एवं चंद्रग्रहण भी मुख्यत: 2 प्रकार के होते हैं- खग्रास और खंडग्रास। जब ग्रहण पूर्णरूपेण दृश्यमान होता है तो उसे 'खग्रास' एवं जब ग्रहण कुछ मात्रा में दृश्यमान होता है, तब उसे 'खंडग्रास' कहा जाता है। ग्रहण का समस्त 12 राशियों पर व्यापक प्रभाव माना जाता है। वर्ष 2019 में विश्व में 3 ग्रहण होंगे जिनमें मात्र 2 ग्रहण ही भारतवर्ष में देखे जाएंगे। 1. खग्रास सूर्यग्रहण- वर्ष 2019 का प्रथम ग्रहण सूर्यग्रहण होगा, जो 2-3 जुलाई 2019 को लगेगा। यह खग्रास सूर्यग्रहण होगा, जो भारत में कहीं भी दृश्यमान नहीं होगा। भारत में दृश्यमान नहीं...