Posts

Showing posts with the label how to reach haridwar

how to reach holy city haridwar | how to reach haridwar

Image
how to reach holy city haridwar हिन्दुअों की पवित्र नगरी हरिद्वार में जाना हर भक्त का सपना होता हैं। सायंकाल में माता गंगा जी की अारती में भाग लेने से जीवन सफल हो जाता है। हरि की पौड़ी में स्नान करना अति उत्तम माना जाता है। हरिद्वार पहुंचने के लिए हवाई, रेल व सड़क मार्ग अपनी सुविधा के अनुसार भक्त चुन सकते हैं। देश के किसी भी कोने से अाप हवाई जहाज से देहरादून हवाई अड्डे  पर पहुंच सकते हैं। यहां से हरिद्वार केवल लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से टैक्सी सेवा भी उपलब्ध है या फिर बस से भी अाप हरिद्वार अा सकते हैं। यदि अाप रेल मार्ग  से अा रहे हैं तो रेलवे क स्टेशन पैदल 10 मिनट की दूरी पर हरि की पौढी दूरी पर है। बस अड्डे से यह अौर भी पास है। अापके पास सामान है अौर अापने सिर्फ यहां माता गंगा जी में स्नान करना है तो अापको होटल का कमरा लेने की जरूरत नहीं। रेलवे स्टेशन के बाहर लायंस क्लब वालों का क्लॉक रूम है जहां अाप अपना सामान थोड़ी सी फीस देकर दिन भर के लिए जमा करवा सकते हो। जब अाप सभी धार्मिक कामों से निवृत हो जाएं तो अाप वहां से सामान लेकर अागे निकल सकते हैं। दूसरी बात यदि...