Posts

Showing posts with the label salman khan horoscope

salman khan horoscope | क्या कहती है सलमान खान की कुंडली

Image
salman khan horoscope क्या कहती है सलमान खान की कुंडली सलमान खान  का जन्म 27 दिसम्बर 1965 को 2 बजकर 30 मिनट पर इंदौर में हुअा। इनकी राशि  राशि कुम्भ है अौर स्वामी शनि है। जिस समय यह पैदा हुए  उस समय धनिष्टा नक्षत्र का तसरा चरण था। ऩक्षत्र का स्वामी मंगल है अौर योग वज्र है तथा योनि सिंह है। दूसरे भाव में राहु वृषभ राशि में तीसरे भाव में गुरु मिथुन राशि में है। अष्टम भाव में बुध-केतु की युति, नवम् में सूर्य, दशम में शुक्र-मंगल की युति तथा ग्यारहवें भाव में शनि चंद्र की युति है। सलमान खान को जीवन में संर्घष करना पड़ा शुरुअाती दौर में उन्हें लोगों की बहुत ही बातें सुननी पड़ी। पिता सलीम खान के अच्छे व्यवहार व संबंधों के कारण सलमान को सम्मान तो मिल जाता था लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनको स्थापित होने के लिए संर्घष करना पड़ा क्योंकि उनपर स्टार पुत्र होने का ठप्पा नहीं था। उनके पिता फिल्मों के लिए कहानियां लिखते थे जो काफी हिट भी हुईं। नवमांश कुंडली का अध्ययन करें तो पता लगता है कि गुरु-केतु व चंद्र की युति के कारण इन्हें अच्छा ब्रेक मिला फिल्म मैंने प्यार किया। इन्हें अाशा भी...