Posts

Showing posts with the label virgo

Virgo monthly prediction कन्या राशि का मासागत फलादेश (2018)

Image
Virgo monthly prediction कन्या राशि का मासागत फलादेश (2018) कन्या (ढो,पा.पी,पू,ष,ण, ट,पे, पो) वर्षभर इस राशि पर शनि की ढैय्या का अशुभ प्रभाव रहने से धन हानि, वृथा कल-क्लेश खर्च आदि रहेंगे।17 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक के मध्य बुध फिर वक्री रहेगा।   उपाय लगातार 7 शनिवार स्टील या लोहे की कटोरी में तेल का छायापात्र करके तेल शनि मंदिर में चढ़ाना शुभ रहेगा। अक्तूबर सूर्य-बुध योग होने से बिगड़े कामों में सुधार होगा, धन लाभ व प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगेउत्तरार्ध भा्ग में मिश्रित फल प्राप्त होंगे। अत्याधिक मेहनत करने पर भी पूरा फल नहीं मिलेगा। पारिवारिक सदस्यों से मनमुटाव होगा। संतान तथा उनके कैरियर के संबंध में चिंता रहेगी।। नवम्बर  महीने के शुुरुअात में संघर्ष के बावजूद निर्वाह योग्य अाय के साधन बनेंगे। सूर्य-शुक्र योग तृतीयस्थ, शुक्र वक्री तथा मंगल की अष्टमस्थ दृष्टि होने के कारण मानसिक तनाव व घरेलु उलझने बढ़ेंगी। दौड़-धूप के बाद ही गुजारे योग्य अाय के साधन बनेंगे। परिवार में मनमुटाव एवम् स्वास्थय संबंधी परेशानी रहेगी।  गुस्सा बहुत अाएगा, मन में गुप्त चिंता बनी रहेगी...