Posts

Showing posts with the label nota

ये नोटा की साजिश रचने वाले कौन हैं

Image
ये नोटा की साजिश रचने वाले  कौन हैं अाजकल सोशल मीडिया पर नोटा का प्रचार स्वर्णों  की फेक अाई डी पर जोर जोश से हो रहा है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि ये नोटा गिरोह बीजीपी शासित क्षेत्रों में ही एकदम से ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। ज्यादातर नोका का प्रचार करने वाले फेक अाईडी वाले हैं। मंडल कमिशन की रिपोर्ट के दौरान स्वर्णों के बच्चों ने अात्मदाह किया था अब नोटा दबाकर उनके अभिभावक राजनितिक अात्महत्या करने वाले हैं। ये लोग सकड़ों पर उतर कर अांदोलन कर सरकार को झुका सकते हैं। नोटा कहने वाले सभी हिन्दू हैं एक भी दूसरे धर्म का नहीं है। महाभारत के युद्ध में भी अर्जुन नोटा दबाने चले थे लेकिन भगवान ने उन्हें दुष्टों का अंत कर जीतने के लिए युद्ध करने का अादेश दिया था। मानलो सारे भाजपा समर्थक नोटा दबाते हैं तो इससे किसको फायदा होगा। कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टियों यानि कि महागठबंधन को सीधा फायदा पहुंचेगा अौर 5 प्रतिशत वोट भी नोटा को पड़ते हैं तो उनकी सरकार सत्ता में अा जाएगी। तो फिर क्या अाप अपनी मांगे मना पाअोगे। फेक अाईडी ज्यादातर ब्राहमणों के नामों हैं । ब्राह्मणों में एक बात यह है कि ये...

नोटा है स्वर्णों के लिए अात्मदाह

Image
नोटा है स्वर्णों के लिए अात्मदाह अापको याद होगा कि जब वीपी  सिंह की सरकार थी तब मंडल कमीशन की रिपोर्ट का बहुत शोर मचा था । इस दौरान स्वर्णों  के बच्चों  ने सड़कों पर निकल कर बहुत प्रर्दशन किए थे। एक जो गलत कदम बच्चों ने उठाना शुरु किया था वह था अात्मदाह। देश भर में 350 से ज्यादा स्वर्णों  के बच्चों ने अात्मदाह कर लिया था। यह एक एेसा काम था जो उन्हें कदापि नहीं करना चाहिए था। सरकारी नौकरियों को उन्होंने जीवन से ज्यादा मह्त्व दिया अौर मौत को गले लगाया। अपने पीछे बेसहारा मां बाप को छोड़कर चले गए। जब अाप किसी भी समस्या का हल न निकाल पाअो तो कुछ लोग अात्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। बच्चों ने एेसा कदम इसलिए उठाया कि उनके मां बाप ने उन्हें संर्घष करने के लिए अौर अपनी बात रखने के लिए शुरु से प्रशिक्षण नहीं दिया। सिर्फ यही कहते रहे कि पढ़ों अौर अपना कैरियर बनाअो अौर वे अासपास की दुनिया से अंजान पढ़ते रहे 16-16 घंटे पढ़ते रहे। जब उन्हें पता चला कि उनके पढ़ने का कोई फायदा नहीं क्योंकि कोई अौर उनका हक मार सकता है तो वे बदहवास की पोजीशन में अा गए अागे पीछे अंधकार दिखाई देने ल...