Posts

Showing posts with the label bhumia baba temple

bhumia baba mandir masi almora | bhumia baba temple

Image
भूमिया बाबा मंदिर मासी अल्मोड़ा भूमिया बाबा जी का प्राचीन मंदिर उत्तराखंड के रामनगर से लगभग 113 किलोमीटर दूर बद्रीनाथ रोड पर स्थित है। चौकठिया से पहले मासी गांव में स्थित यह मंदिर आज से 25 साल पहले छोटा सा था लेकिन भक्तों के सहयोग से यह मंदिर विशाल हो गया है। मासी में प्रवेश करते ही यह मंदिर आपको सड़क के किनारे दिखाई देगा। पवित्र रामगंगा के किनारे बना यह मंदिर आलौकिक है। bhumia baba mandir masi almora | bhumia baba temple उत्तराखंट में भूमि देवता की बहुत ही मान्यता है। इस क्षेत्र के रहने वाले  उत्तराखंडी चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहें भूमि देवता के मंदिर में आकर पूजा करवाना नहीं भूलते। कुछ समय पहले यह मंदिर बहुत छोटा सा था लेकिन भक्तों के सहयोग से यह मंदिर विशाल हो गया है।  छानी गांव से आकर यहां पंडित जी पूजा आदि करते हैं। उत्तराखण्ड के इस अलौकिक गेवाड़ घाटी में स्थित है यह मंदिर। गेवाड़ घाटी उत्तराखण्ड अल्मोड़ा जिला विकासखण्ड चौखुटिया, विधान सभा क्षेत्र द्वाराहाट में तड़गताल, खिड़ा, नैगड़, जौरासी, नैथना, मासी तक का पूरा क्षेत्र गेवाड़ घाटी के अधीन आता है । ...