हिन्दुअों के धार्मिक कार्यों के लेकर प्रोपेगंडा कैसे चलाया जाता है
हिन्दुअों के धार्मिक कार्यों के लेकर प्रोपेगंडा कैसे चलाया जाता है भारत में हिन्दू अपनी अास्था के अनुसार कोई भी धार्मिक काम न करें , उनकी भावनाअों को ठेस पहुंचाई जाए अौर किसी भी तरह इन धार्मिक कामों को करने से हिन्दू एक जगह पर एकत्र न हो सकें क्यों एेसा होने से इन विधर्मियों की चिंताएं बढ़ जाती हैं। एेसा प्रोपेगंडा केवल भारत में ही नहीं हर जगह हर देश में चलाया जाता रहा है। फिर चाहे वो अफ्रीका के पेगेन हों या यूरोप के। उनकी मान्यताअों पर बैन लगा दिया गया वे सिर्फ इसलिए कि वे इनके रास्ते में अड़चन थे। भारत में यह काम बहुत ही सुनियोजित ढंग से किया जाता है। यह कार्य सामने अाकर नहीं किया जाता। इसके लिए कुछ सैकुलर हिन्दू या क्रिप्टो हिन्दुअों का सहारा लिया जाता है । इस कार्य के लिए बकायदा पेमेंट की जाती है। सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता है। यह काम अाज से नहीं शुरु हुअा बलि्क पिछले 2000 सालों से प्रोपेडंडा विंग की तरफ से चलाया जा रहा है। ये लोग कभी नहीं बताते कि नववर्ष पर शराब पीने के बाद पूरे विश्व में लाखों लोग कार दुर्घटनाअों में मारे जाते हैं, अरबों रुपए के धन का विनाश होता है। ...