युनिलीवर कम्पनी की हिन्दू विरोधी मानसिकता का पर्दाफाश
युनिलीवर कम्पनी की हिन्दू विरोधी मानसिकता का पर्दाफाश युनिलीवर कम्पनी की करतूत को पकड़ा हिन्दुओं ने कड़ा रोष किया व्यक्त। कुम्भ में 25 करोड़ हिन्दुओं ने अपनी श्रद्धा को निभाते हुए गंगा जी में स्नान किया और यह मेला दुनिया में सबसे बड़ा मेला बना। इसमें सफाई व्यवस्था के लिए काम करने वाले सफाई सेवकों को प्रधानमंत्री ने भी सम्मानित किया। अब बात करते हैं , इस कम्पनी घृणित मानसिकता को। एक विज्ञापन में एक बेटा कुम्भ में इसलिए जाता है क्योंकि वह अपने बूढ़े पिता को मेले में ही छोड़ कर भाग जाना चाहता है। इसका मतलब है कि हिन्दू वहां अपने बुजर्गों छुटकारा पाने के लिए लाते हैं और फिर भाग जाते हैं। इसके बाद वह युवक अपने बूढ़े पिता को छोड़कर भाग जाता है। इसके पीछे कम्पनी के लोगों की घृणित मानसिकता उजागर होती है। ये कौन लोग हैं हिन्दू अच्छी तरह से समझते हैं। अब इसी विज्ञापन को हज के दौरान ऐसे ही हज में बूढ़े बाप को छोड़ने का दिखाया जा सकता है। अब होली को टार्गेट करने के लिए एक और विज्ञापन इसी कम्पनी ने जारी किया है। एक हिन्दू लड़की मुसलमान को होली के रंगों से ऐसे बचा कर ले जाती है जैसे गोलियां बरस ...