Posts

Showing posts with the label पश्चिम में नास्तिकवाद क्यों तेजी से फैल रहा है

पश्चिम में नास्तिकवाद क्यों तेजी से फैल रहा है

पश्चिम में नास्तिकवाद क्यों तेजी से फैल रहा है पश्चिमी देशों में जैसे ही लोग सभ्य होते गए वैसे ही उन्होंने अपने धर्म ग्रंथों का भी विभिन्न नजरियों से अवलोकन करना शुरु कर दिया। पहले इंटरनैट न होने के कारण लोगों का माइंडसेट केवल एक ही तरह की विचारधारा को पचाने में सक्षम था। यदि कोई अन्य विचारधारा उनको पेश भी की जाती वे जल्दी ही ओफैंड हो जाते थे। लेकिन जैसे-जैसे विज्ञान तर्क व प्रमाण के साथ अपनी खोजों को  सामने रखने लगा तो लोगों में रिलीजन के प्रति रुचि कम होने लगी। लोग कोई भी धार्मिक प्रतिबंध को मानने के लिए तैयार नहीं थे। वे दकियानूसी बातों को मानने से इंकार करने लगे। इस प्रकार नास्तिकवाद ने पश्चिमी देशों में अपने पैर जमा लिए। आज विश्व में नास्तिक लोगों की संख्या तेजी से फैल रही है। ये लोग बहुत ही सभ्य हैं और अपनी बात रखते हैं। इनमें से कई लोग बांगलादेश,पाकिस्तान व अरब आदि देशों से बचकर निकले हैं और पश्चिमी देशों ने उदारता से इनको शरण भी दी है क्योंकि यदि ये लोग अपने देशों में होते इनकी हत्या कर दी गई होती। आज सोशल मीडिया,यू ट्यूब में इन नास्तिकों के चैनलों में लाखों की संख्या मे...