संतान प्राप्ति के लिए करें बाल गोपाल या लड्डू गोपाल पूजा
www.bhrigupandit.com for more information call or whatsaap +91 98726 65620 संतान प्राप्ति के लिए करें बाल गोपाल या लड्डू गोपाल पूजा हमारे पास सैंकड़ों जोड़े आते हैं जो कहते हैं कि हमने सारे मैडीकल टैस्ट करवा लिए लेकिन फिर भी संतान नहीं होती। संतान न होना एक गम्भीर समस्या होती जा रही है। कई कपल के और भी कारण हो सकते हैं। हर डाक्टर से उपचार करवा-करवा कर हार जाते हैं। धन व समय का नाश होता है। हमारी दिनचर्या ऐसी होती जा रही है कि हम हर चीज इंस्टैंट मांगते हैं जैसे इंस्टैंट टी, इंस्टैंट फूड व ड्रैस आदि। हम संतान के मामले में भी ऐसा ही व्यवहार करते हैं। एक जोड़ा मेरे पास आया जो अमेरिका में रहता है। लड़का न्यूयार्क में और लड़की कोलम्बिया में । दोनों अच्छी पोस्ट पर हैं और अच्छा धन कमाते हैं। महीने में 2 बार ही आपस में मिल पाते हैं। क्या इस परिस्थिति में संतान हो पाएगी। मैंने उन्हें कहा कि आप बाल गोपाल या लड्डू गोपाल पूजन करवाएं और एक माह की छुट्टी लें। उन्होंने ऐसा ही किया विधिवत पूजन करवाने के बाद वे कामयाब हुए और उन्हें संतान का सुख मिला। इस प्रकार ह...