Posts

Showing posts with the label beas pind

beas pind | मडार गोत्र जठेरों का गांव है ब्यास पिंड

Image
beas pind | मडार गोत्र जठेरों का गांव है ब्यास पिंड ब्यास पिंड अादमपुर मंडल में स्थित दोअाबा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव है। किसी समय यहां से ब्यास नदी बहती थी, इसी कारण इस गांव का नाम ब्यास पिंड पड़ गया। इस गांव में हर धर्म सम्प्रदाय के लोग रहते हैं। यह गांव मधार गोत्र के जठेरों  का गांव भी है। ये लोग हर साल जठेरों का पूजन करने के लिए देश-विदेशों से यहां अाते हैं। ये लोग मकर संक्राति के अगले दिन ब्यास पिंड में एकत्र होते हैं अौर जेठेरों का पूजन करते हैं। इसके बाद यहां छिंज मेले लगते हैं अौर दुनिया भर से अाए नामी गिरामी पहलवान अपने जौहर दिखाते हैं। इन मेलों को करवाने के लिए एनअारअाई भाई करोड़ों रुपए लगाते हैं अौर करोड़ों के ईनाम भी देते हैं। इस गांव से कई परिवार विदेशों में बस गए हैं अौर अच्छा पैसा व नाम कमा कर अपने गांव का नाम रौशन किया है। यहां के ही एक परिवार सौंधी परिवार से एक युवक जो अाज से 25 साल पहले इटली में अपनी किस्मत अाजमाने के लिए गया था। विजय कुमार नामक यह युवक यहां गांव में फोटोग्राफरी का काम करता था। अाज इटली में इसने अच्छा नाम पैसा कमाया है। विजय कुमार ने ...